अनूपपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले सहित कोतमा विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही अतिवृष्टि, किसानों की फसल चौपट होने तथा बढ़ते अवैध आपराधिक गतिविधियों एवं कानून व्यवस्था की अव्यवस्था को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता सुनील सराफ ने खराब धान की फसल लेकर कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय कोतमा में पहुंच कर तहसीलदार दशरथ सिंह के माध्यम से राज्यपाल को दो बिंदुओं पर मांग पत्र सौंपा.
पूर्व विधायक सुनील सराफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाता है, तो कांग्रेसजन क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन की राह अपनाने के लिए बाध्य होंगे.
उन्होंने कहा हैं कि कोतमा क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामों में अनियमित एवं Assamय बारिश के कारण किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं. जिसके चलते किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. प्रभावित किसानों का सर्वे कर उनकी क्षति की भरपाई हेतु उचित मुआवजा नहीं बल्कि मूलधन लागत राशि शीघ्र प्रदान की जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके.
कोतमा, बिजुरी, रामनगर, भालूमाड़ा सहित कई थाना क्षेत्रों में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र में लगातार नगर के बर्तन व्यापारी मनमोहन ताम्रकार पर जानलेवा हमला, नगर के बीचो-बीच लाखों की चोरी, न्यायाधीशों के बंगले में अपराधियों द्वारा जान से मारने की धमकी के साथ गाली गलौज एवं पत्थरबाजी, पचखुरा गांव में महिला की हत्या कर शव नग्न अवस्था में मिली आज तक अपराधी का पता नहीं, खुलेआम रातों दिन रेत की चोरी प्रशासन द्वारा रेत माफिया को खुला संरक्षण, अवैध शराब बिक्री, असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियां तथा राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों द्वारा आम जनता को धमकी देने जैसी घटनाएँ बढ़ी हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग हैं कि इन तमाम आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए.
इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा मनोज सराफ, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कोतमा मनोज सोनी, रूपा गुप्ता, पूजा गुप्ता, चंद्रभान मिश्रा, ऋषि तिवारी, जय छड़ी, आशीष सोनी, सुनील निगम, जावेद अख्तर, बिमला पटेल, पार्षद बिजुरी शिवम मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, राहुल परिहार, नीलू पांडे, नरेश कुशवाहा, शिवांकर मिश्रा सहित कांग्रेसजन शामिल रहें.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

Anil Ambani Investigation: अनिल अंबानी पर फिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अब रिलायंस ग्रुप की होगी जांच, SFIO करेगी छानबीन

Kalyanpur Seat Live Updates: कल्याणपुर सीट पर क्या इस बार इतिहास रच पाएगी जेडीयू? महेश्वर हजारी और सीपीआई के रंजीत कुमार राम में जंग

Automobile Tips- Tata की सिएरा 25 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें कौनसे मिलेंगे फीचर्स

Sports News- टी-20 प्रारूप में पहली बार खेली गई ऐसी पारी, आइए जानते हैं कितने टूटे रिकॉर्ड

Mokama Seat Live Updates: मोकामा हॉट सीट पर बाहुबली अनंत सिंह Vs बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच सियासी युद्ध




