अनूपपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने शुक्रवार को पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी वाजिद खान को शहडोल जिले के केशवाही से गिरफ्तार कर पकड़ा और जेल भेज दिया. आरोपी 3 मई से फरार था.
कोतमा पुलिस के अनुसार एक घर पर पुलिस की दबिश के बाद दर्ज किया गया था. उस घर से एक देसी बंदूक बरामद हुई थी, जिसे वाजिद खान ने किराए पर लिया था. वाजिद खान और उसके साथी पशु तस्करी में शामिल थे. वाजिद खान के खिलाफ कोतमा में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में कुल पांच आरोपी नामजद किए गए थे, जिनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वाजिद खान पांचवां और अंतिम फरार आरोपी था. जो Uttar Pradesh का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शहडोल जिले के केशवाही आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

छतरपुर के छोटे से गांव से विश्व कप फाइनल तक का सफर, मां ने बताई क्रांति गौड़ के स्ट्रगल की कहानी

खास गिफ्ट लेकर खड़े थे दो लोग, सुरक्षाबलों ने गेट पर रोका तो पीएम मोदी ने खुद तोड़ दिया प्रोटोकॉल, दिल छू लेगी तस्वीर

उज्जैनः इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर युवक ने लगाई फांसी

वह दिन दूर नहीं जब भारत एआई का विश्वगुरु बनेगा : एम डी

सांपˈ बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद﹒




