भोपाल, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत विल्डाथोन-2025 के लिए Madhya Pradesh के चार स्कूलों को चयन स्पॉटलाइट स्कूलों के रूप में किया गया है. इन विद्यालयों में आज Monday को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक स्वदेशी, वाेकल फॉर लाेकल, आत्मनिर्भर भारत और समृद्ध भारत की थीम पर प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे. इन विद्यालयों से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर चर्चा करेंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत विल्डाथोन-2025 के लिए Madhya Pradesh के जिन स्कूलों का चयन किया गया है, उनमें शासकीय कमला नेहरू – सांदीपनि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीटी नगर भोपाल, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल, शासकीय सांदीपनि विद्यालय रतलाम, शासकीय सांदीपनि विद्यालय नौगांव जिला छतरपुर शामिल हैं. यह स्पॉटलाइट विद्यालय प्रदेश के अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा का केंद्र होंगे तथा 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
उल्लेखनीय है कि Madhya Pradesh के 15 हजार से अधिक विद्यालय इस आयोजन में सहभागिता कर रहे हैं. इन सभी विद्यालयों के द्वारा 13 से 31 अक्टूबर के मध्य चार थीमों पर प्रोजेक्ट/प्रोटोटाइप तैयार किए जाएंगे. तैयार किये गये प्रोजेक्ट को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. अपलोड किये गये प्रोजेक्ट का मूल्यांकन केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जायेगा. मूल्यांकन के बाद उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पुरस्कार के लिये चयनित विद्यालयों को एक करोड़ रूपए के पुरस्कार वितरित किये जाने का निर्णय लिया है.
विकसित भारत बिल्डाथोन-2025 में देश के करीब 3 लाख स्कूल सहभागिता कर रहे हैं. प्रत्येक स्कूल में 4 शिक्षकों की टीम भी तैयार की गई है. शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर प्रोजेक्ट तैयार करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों की प्रतिभा को सामने लाना है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भोम पुष्य नक्षत्र मंगलवार को….दीपावली पूर्व पहली खरीदी का मुहूर्त
भारत की पहचान आध्यात्मिक दृष्टिकोण में निहित : डॉ. मनमोहन वैद्य
देवर पर फिदा हुई भाभी, प्यार से बुलाया` कमरे में, कहा- 'सुनो, पति को हटाओ ना', फिर…
जन सुराज कार्यालय में तोड़फोड़: टिकट न मिलने पर आगबबूला समर्थक
जशोदा बेन ने किएमहाकालेश्वर के दर्शन