काठमांडू, 11 मई . पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने के परिवार वालों से नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मुलाकात की है.
बुटवल पहुंचकर भारतीय राजदूत श्रीवास्तव ने सुदीप न्यौपाने के परिवालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सुदीप के साथ ही आतंकी हमले में मारे गए सभी पर्यटकों की मौत का बदला ले लिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाकी दोषियों को कानूनी कठघरे में जरूर लाया जाएगा.
भारतीय राजदूत ने कहा कि मृतक सुदीप न्यौपाने के परिवार वालों को भारतीय नागरिक की तरह ही आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मृतक परिवार को जम्मू कश्मीर सरकार और भारत सरकार की तरफ से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी.
—————
/ पंकज दास
You may also like
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाक पर निशाना, पाकिस्तान सच में मुसलमानों का हितैषी है तो फिर क्यों करता हैं अपने ही....
विराट से बस इतना कह दो कि इंडिया को तुम्हारी जरूरत है, वो इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा'
डीजीएमओ की बातचीत से पहले पीएम मोदी की बैठक, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
आंध्र प्रदेश EAPCET 2025 के लिए हॉल टिकट जारी, डाउनलोड करने की प्रक्रिया