जम्मू, 8 सितंबर 2025 (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर के भाजपा प्रदेश सचिव और डोडा ज़िले के प्रभारी पवन शर्मा ने डोडा के विधायक मेहराज मलिक द्वारा डोडा के उपायुक्त एस. हरविंदर सिंह के ख़िलाफ़ की गई अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
शर्मा ने कहा कि विधायक की टिप्पणी न केवल एक समर्पित प्रशासनिक अधिकारी की गरिमा और प्रतिष्ठा पर हमला है बल्कि पूरे सिख समुदाय जिससे वह संबंधित हैं, की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुँचाती है और पूरे नागरिक समाज की अंतरात्मा को झकझोर देती है।
शर्मा ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि एक जनप्रतिनिधि ने एक ऐसे सरकारी अधिकारी के ख़िलाफ़ इस स्तर की भाषा का इस्तेमाल किया है जो अपनी ईमानदारी, निष्पक्षता और जनसेवा के लिए जाने जाते हैं। एक निर्वाचित विधायक के लिए ऐसा आचरण अनुचित है और सार्वजनिक जीवन में एक गलत मिसाल कायम करता है।
उन्होंने आगे कहा कि नेताओं को ज़िम्मेदारी और शालीनता की मिसाल कायम करनी चाहिए, लेकिन विधायक डोडा द्वारा इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक मर्यादा के प्रति अनादर को दर्शाती है।
शर्मा ने विधायक मेहराज मलिक से डीसी डोडा, सिख समुदाय और डोडा ज़िले के लोगों से बिना शर्त सार्वजनिक माफ़ी मांगने की पुरज़ोर माँग की और कहा कि उनकी अपमानजनक टिप्पणियों ने एक ईमानदार अधिकारी का घोर अपमान किया है, सामुदायिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाई है और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुँचाया है।
उन्होंने लोगों से शांति, सद्भाव और संयम बनाए रखने की अपील की और इस बात पर ज़ोर दिया कि ऐसी घटनाओं से क्षेत्र का भाईचारा और एकता भंग नहीं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी चिंताओं को व्यक्त करते समय गरिमा और सम्मान बनाए रखें। सांप्रदायिक आधार पर या असंसदीय टिप्पणियों के ज़रिए अधिकारियों को बदनाम करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
पतंजलि रिसर्च का बड़ा दावा – आयुर्वेद के इन उपायों से हो सकता है गंजेपन का इलाज Ayurvedic Hair Loss Treatment
Apple iPhone 17 Series से AirPods Pro 3 और Watch तक, यहां जानें कीमत और फीचर्स की फुल डिटेल
भारत को मिला नया उपराष्ट्रपति! सीपी राधाकृष्णन ने चुनाव में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, जाने किसे कितने मिले वोट ?
IND vs PAK: सूर्यकुमार का दो टूक बयान, बताया कैसे टीम इंडिया करेगी पाकिस्तान को ध्वस्त, देंखे वीडियो
Love Rashifal : आज ग्रहों की चाल से रिश्तों में आएगा बड़ा उतार - चढ़ाव, वीडियो राशिफल में देखे किसे मिलेगा सच्चा प्यार और किसे धोखा ?