काठमांडू, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर गवई आज से दो दिनों के नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचने वाले हैं। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश प्रकाशमान सिंह राउत के निमंत्रण पर सीजेआई की यह पहली नेपाल यात्रा है।
नेपाल आने वाले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया गवई काठमांडू में आयोजित नेपाल इंडिया ज्यूडिशियल सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि सहभागी होने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेमिनार का आयोजन सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन करने जा रही है। इस सेमिनार में नेपाल के प्रधान न्यायाधीश सहित सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और वरिष्ठ अधिवक्ताओं को निमंत्रित किया गया है।
सीजेआई अपनी नेपाल यात्रा के दौरान काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन कर विशेष रुद्राभिषेक करने वाले हैं। इसके अलावा सीजेआई के भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी जाने का भी कार्यक्रम है। वे पाटन में श्रीकृष्ण मंदिर और पाटन दरबार संग्रहालय का भी अवलोकन करने वाले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
Rashifal 5 sep 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, शारीरिक व मानसिक सेहत अच्छी रहेेगी, जाना पड़ सकता हैं यात्रा पर, जाने राशिफल
मनाली में हेरोइन की बड़ी खेप बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा रौंद भी बरामद
अलवर में धर्मान्तरण का मामला- आरोपी अमृत सन 1999 में से कर रहा हैं ईसाई मत का प्रचार
बिहार में एक शख्स की आंख में निकला दांत, क्या है पूरा मामला?
भाजपा मंडल समीरपुर ने आपदा प्रभावित चंबा और दसुआ में राहत सामग्री भेजी