थाना सदर बाजार एवं स्वाट, सर्वेलन्स की संयुक्त कार्यवाही
झांसी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । रविवार की देर रात सदर बाजार पुलिस व स्वाट की सयुंक्त टीम की एक माह पूर्व सेवानिवृत्त फौजी के साथ मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। जबकि उसके बेटे ने घबराकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद कर उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 9 अगस्त 2025 को फिरोज ने अपने पुत्र आशिक के साथ मिलकर वीरभूषण सिंह (रिटायर्ड फौजी) पुत्र हरिभान सिंह निवासी सैनिक कालौनी थाना सदर बाजार के साथ मारपीट की थी, जिससे वह घायल हो गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर सुसगंत धाराओं में दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था। देर रात सदर व स्वाट टीम को दोनों की जानकारी लगी थी। जब चैकिंग के दौरान दोनों को रोका गया तो जंगी ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में 55 वर्षीय फिरोज उर्फ जंगी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जबकि उसके बेटे आशिक ने घबराकर आत्मसमर्पण कर दिया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस की बरामदगी की गयी है। अभियुक्त फिरोज थाना सदर बाजार का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
पापा की आलमारी से` 46 लाख रूपये चुरा कर इस लड़के ने दोस्तों को बांटे तोहफ़े
जब गरीब घर की` लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो
भारत के 10 सबसे भ्रष्ट विभाग: एक विस्तृत विश्लेषण
Sabar Bonda: A Touching Tale of Love and Loss in Rural Maharashtra
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ