पाली, 19 अप्रैल . जिले के सुमेरपुर स्थित जवाई बांध रोड पर शनिवार सुबह एक बेकरी में भीषण आग लग गई. हादसा बिजली बोर्ड के ऑफिस के सामने स्थित बाबा ब्रेकर्स नामक दुकान में हुआ. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जो दुकान में लगे एसी से हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब आठ बजे दुकान से धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल दुकान मालिक को सूचना दी. आग लगने की खबर मिलते ही सुमेरपुर और शिवगंज से दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं. लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए दो-दो फेरे किए, लेकिन तब तक दुकान का अधिकांश हिस्सा जल चुका था. आग से एसी, फ्रिज, आइसक्रीम और अन्य मशीनरी व सामान पूरी तरह नष्ट हो गए. प्रारंभिक आकलन में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है. प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग के पीछे के सटीक कारणों की पुष्टि की जा रही है.
—————
/ रोहित
You may also like
बाप रे! साइबर अपराधियों ने Google नाम से बना दिया नकली ईमेल, युवक को भेजा लिंक, फिर जो हुआ…
पीएम आवास योजना से घर मिला और चैन की जिंदगी भी, लाभुक बोले, 'भाजपा सरकार को जितना धन्यवाद दें, कम है'
महाराष्ट्र: उद्योगपति विश्वनाथ पनवेलकर के घर के बाहर फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद
बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप फिर से पांच ट्रिलियन डॉलर के पार
शादी में बुलेट की मांग दूल्हे को पड़ी भारी, दुल्हन ने दी ऐसी सज़ा जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग ι