फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को सबमर्सिबल चला रहे किसान की करंट से मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला केशों अनवारा गांव में खेत की सिंचाई के लिए सबमर्सिबल चलाने गए किसान कोमल सिंह (30) की करंट लगने से मौत हो गई। कोमल सिंह ने सबमर्सिबल चालू करने के लिए जैसे ही स्टार्टर पर अंगुली रखी उन्हें तेज करंट का झटका लगा। उनकी चीख सुनकर पत्नी रामा देवी और बच्चे मौके पर पहुंचे। परिजन तुरंत उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई माता प्रसाद के अनुसार, ट्रांसफार्मर से सीधी लाइन स्टार्टर में आई थी। तकनीकी खराबी के कारण स्टार्टर में करंट आ रहा था। कोमल सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं।
इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने कोई तहरीर अभी नहीं दी है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्सेˈ में दोस्त के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतनाˈ सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे किˈ हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसेˈ होगा ये कमाल
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा करˈ तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर