नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,020.88 अंक यानी 1.27 फीसदी की उछाल के साथ 81,618.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 356.00 अंक यानी 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 24,987.30 अंक पर ट्रेंड कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी और 5 शेयरों में गिरावट है। मारुति सुजुकी के शेयर में 7.5 फीसदी और बजाजा फाइनेंस के शेयर में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम के शेयर में पांच फीसदी की उछाल है। इसी तरह निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी है। एनएसई के सभी इंडेक्स में बढ़त है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को 15 अगस्त की छुट्टी थी। इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 58 अंक की बढ़त के साथ 80,598 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 12 अंक की तेजी के साथ 24,631 पर बंद हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
फ्रीकीर फ्राइडे: एक सफल वापसी की कहानी
मेरठ में सेना के जवान की पिटाई पर भाजपा नेता का आक्रोश
झांसी कांड की पूरी कहानी: रचना यादव के 7 टुकड़ों में मिलने से लेकर हैवानियत की दास्तान तक, जानिए कैसे हुआ ये खौफनाक अपराध
पति ने समझा घर में घुसा चोर, लेकिन देखा पत्नी के साथ साहिल! आधी रात को बागपत में ऐसा मंजर कि मोहल्ले में मच गई खलबली
रिश्तों को शर्मसार करने वाला कांड! बागपत में मदरसे की 14 साल की छात्रा ने मुफ्ती शहजाद के बेटे के साथ किया ऐसा काम कि इलाके में मच गई सनसनी