लखनऊ, 08 मई . हमारी सीमाएं सुरक्षित हो और फौज का मनोबल बढ़े. हमारी फौज सबसे बहादुर है. यह बातें आज अखिलेश यादव ने कही. वे गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में समाजवादी छात्र सभा की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
अखिलेश ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम भारत सरकार व सेनाओं के साथ हैं. आतंकवाद जड़ से खत्म हो, यही हमारी मंशा है. इसके लिए सरकार जो भी नीति तय करती है, हम उसका समर्थन करते हैं.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की ताकत को और मजबूत करेंगे. इस बार जो चुनाव होगा वो योगी बनाम प्रतियोगी का होगा.
हमें उम्मीद है यही कार्यकर्ता सब मिलकर संगठन बनाएंगे, बूथ स्तर पर काम करेंगे और समाजवादी पार्टी को आने वाला समय में आगे बढ़ाकर 2027 के उप्र विधानसभा चुनाव में जीत दिलाकर सरकार बनाने का काम करेंगे.
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो विकास, विनाश की ओर ले जाए हम उसके पक्ष में नहीं हैं. उप्र की भाजपा सरकार अनुपयोगी और अयोग्य सरकार है. जो काला चश्मा लगाकर आए थे वो उजाले से दूर हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के साथ अन्य सपा नेतागण उपस्थित रहे.
/ मोहित वर्मा
You may also like
मजेदार जोक्स: कर्मचारी- सर, मेरी बीवी 5-6 दिनों के लिए मेरे साथ बाहर जाना चाहती है ˠ
चौंकाने वाला खुलासा; जिन पुरुषों के होते हैं इस तरह के लिंग, महिलाएं उनकी शक्ल भी देखना पसंद नहीं करतीं ˠ
एक जलते घर की कहानी: सकारात्मक सोच से मिली राहत
हरदोई में दूल्हे का सुहागरात के बाद भागना, परिवार में मचा हड़कंप
The Bold and the Beautiful: Steffy ने Hope को बताया बड़ा सच