फिरोजाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत सट्टा माफिया अभियुक्त राशिद की मूल्य 38 लाख 02 हजार पांच सौ चौवन रूपये (38,02,554 रूपये) की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन एवं संगठित होकर गम्भीर अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी के क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ थाना रामगढ पर दर्ज गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त राशिद पुत्र स्व. अख्तर अली निवासी गली नं0 16 मक्का कॉलोनी थाना रामगढ़ की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ती (02 आवासीय प्लॉट) को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त राशिद ने अपराध कारित कर अवैध धन अर्जित किया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर`
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video`
फरीदाबाद: खेलते-खेलते भाई-बहन ने निगल लिए 16 चुंबक, पेट में दर्द हुआ तो पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों ने बचाई जान
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन`
चीतों के लिए कूनो ने रुकवा दी 209 करोड़ की सड़क, जंगल के बीच से नहीं निकलेगा हाईवे, NHAI ने भी पीछे खींचे पैर