धौलपुर, 20 अप्रैल . अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित की जा रही दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा धौलपुर पहुंच चुकी है. इस दौरान जिले के विभिन्न्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दिव्य ज्योति कलश के दर्शन एवं पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सुबह से शुरू हुए धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन की पूर्णता शाम ढले हवन एवं दीपदान यज्ञ से हो रही है.
गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार में पंडित आचार्य श्रीराम शर्मा के हाथों प्रज्वलित किए गए अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं माता भगवती शर्मा तथा पंडित श्रीराम शर्मा के आध्यात्मिक जीवन का शताब्दी वर्ष होने के कारण शान्तिकुन्ज हरिद्वार से देश भर में दिव्य ज्योति कलश यात्रा आयोजित की जा रही है. इसी क्रम में 3 अप्रैल से दिव्य ज्योति कलश यात्रा धौलपुर में है. कलश यात्रा का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर ले जाना है. कलश रथ यात्रा का धौलपुर जिले में विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर भ्रमण कराकर लोगों को व्यसन मुक्ति जीवन का संदेश दिया जा रहा है. श्यार्मा ने बताया कि जिन घरों एवं जिन मनों तक पूज्य गुरूदेव के विचार पहुँचना शेष है, उन घरों तक, उन मनों तक पूज्य गुरूदेव के विचारों को पहुँचाने के भाव से यह ज्योति कलश यात्रा सम्पन्न होगी. यह यात्रा अखण्ड ज्योति एवं परम वन्दनीया माता जी के दिव्य अवतरण वर्ष 1926 के 100 वर्ष पूर्ण कर शताब्दी वर्ष के रूप में आ रहे वर्ष 2026 की तैयारी भी है. गायत्री परिजन तथा श्रद्धालुओं द्वारा कलश पूजन तथा दीप यज्ञ समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं.
—————
/ प्रदीप
You may also like
पोप फ़्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया शोक
Government scheme: इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपए, जान लें आप
Top Pixel 9 Accessories You'll Actually Love – Our Favorites Tested and Approved
विराट कोहली से मिलने के बाद प्रीति जिंटा की खुशी अलग लेवल पर थी, आप भी देखो ये वाला वीडियो
IPL 2025: श्रेयस अय्यर की बहन को आया भयंकर गुस्सा, PBKS की हार के बाद ट्रोलर्स पर भड़कीं