आगरा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को आगरा ग्वालियर हाईवे पर थाना सैया क्षेत्र अंतर्गत तेहरा चौकी के पास शिवम ढाबे के सामने किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों में से पिता सहित दो वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी एवं पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वाहन चालक टक्कर मारकर वाहन के साथ फरार हो गया।
आगरा के ताजगंज क्षेत्र के टीडीआई सिटी निवासी राजेंद्र सिंह (40) पत्नी नीतू (35) पुत्री नेहा (14)व पुत्र आलोक (2) के साथ मोटरसाइकिल से राजस्थान में धौलपुर स्थित बाबू महाराज के दर्शन करने गए थे। मंगलवार को तड़के वह दर्शन करने के बाद मोटरसाइकिल से वापस अपने घर आ रहे थे, आगरा ग्वालियर हाईवे पर सैया क्षेत्र में शिवम ढाबे के सामने किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे राजेंद्र और उनके दो वर्षीय पुत्र आलोक के मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी नीतू और पुत्री नेहा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और नेहा व नीतू को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना की जानकारी होने पर राजेंद्र सिंह के परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ एवं सीसीटीवी की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
You may also like
फैंटास्टिक फोर: पहले कदमों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
आनंदमयी मां : करुणा और भक्ति की साक्षात मूर्ति, समाज में आध्यात्मिकता की जगाई ज्योति
दिल्ली में नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारी सम्मेलन का सफल आयोजन
गोवा में फिडे विश्व कप 2025, पीएम मोदी बोले- भारत को मेजबानी पर बेहद खुशी है
इटावा: आनंद बिहार से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से हड़कंप