मुरादाबाद, 14 अप्रैल . अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ ने पीतलनगरी मुरादाबाद में सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव राम आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई. इस अवसर पर 11 पॉड का केक काटकर बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ ने सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. संगठन ने पहले बुद्ध वंदना की, इसके बाद बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर 11 पॉड का केक भी काटा गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद लोकसभा से सपा सांसद रुचि वीरा, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अग्रवाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, पूर्व राज्यसभा सदस्य वीर सिंह मौजूद रहे. अतिथियों ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला, साथ ही उनके किए गए कार्यों के लिए कृतज्ञता जताई.
इसके बाद शाम को राजकीय इंटर कॉलेज से शोभायात्रा निकाली गई. इस मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद प्रतियोगिता के विजेताओं, समाजसेवी और विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर आंबेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य, कृष्ण पावल सिंह, जगदीश चंद्र, मुकेश कुमार गौतम, हरपाल सिंह बौद्ध, दौलत सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Auspicious Dream: किस्मत बदलने से पहले सपने में दिखती है ये 3 चीजें.. फिर धनवान बनने में नहीं लगती है देर ∘∘
अरबपतियों के घर होती है ये 7 मूर्तियां… वास्तु के हिसाब से काफ़ी शुभ माना जाता हैं ∘∘
स्वामी चिदानंद ने पश्चिम बंगाल हिंसा पर जताई चिंता, कहा- ममता सरकार को सख्ती बरतनी चाहिए
फरीदाबाद : केंद्र व प्रदेश के लिए जल्द होगी भाजपा अध्यक्ष के नाम की घोषणा: कृष्णपाल गुर्जर
नेपाल-भारत के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक, प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे को लेकर चर्चा