अनूपपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर हर्षल पंचोली को लिखित शिकायत के बाद कलेक्टर ने एसडीएम कोतमा को जांच सौंपी। जांच उपरांत आरोप सही पाया गया, जिसके पर कलेक्टर ने डॉक्टर मनोज सिंह के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल को भेज दिया है। साथ ही पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस से सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया।
बिजुरी वार्ड क्रमांक 12 गुलाब ग्राउंड निवासी नकीम कुरैशी के 6 वर्षीय पुत्र सुफियान कुरैशी की जहरीले सर्पदंश के बाद उपचार में लापरवाही के चलते मौत हो गई। पीड़ित पिता नकीम कुरैशी ने 3 सितंबर को कलेक्टर हर्षल पंचोली को लिखित शिकायत दी और स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मनोज सिंह पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
पीड़ित पिता के अनुसार 31 अगस्त की रात लगभग 12 बजे उनका बेटा सुफियान सोते समय सांप के काटने से घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत बच्चे को बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। कम्पाउंडर ने डॉक्टर के निर्देश पर एक इंजेक्शन लगाया और बच्चा रातभर अस्पताल में पड़ा रहा। सुबह घर लौटने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे दोबारा बिजुरी अस्पताल लाए, जहां से उसे गंभीर स्थिति में अनूपपुर जिला अस्पताल और फिर मनेंद्रगढ़ होते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्य से अंबिकापुर ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई।
नकीम कुरैशी ने आरोप लगाया कि यदि डॉक्टर ने समय पर उचित उपचार किया होता तो उनके बेटे की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन लापरवाही और उदासीनता के चलते मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच करवाई। बुधवार को एसडीएम ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जिस पर डॉक्टर की लापरवाही प्रमाणित होने पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल को भेजा गया है।
कलेक्ट्र अनूपपुर हर्षल पंचोली ने बताया कि मामले में एसडीएम कोतमा को जांच के निर्देश दिये गये थे, जहां आरोप सही पाये जाने पर प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल को प्रेषित किया गया है। इसके साथ ही रेडक्रॉस से पीडि़त परिवार की सहयता की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
Astrology Tips – मकर राशि वालों का ऐसा रहेगा आज का दिन, आइए जानें
Health Tips- दो अंडे में इतनी रोटी के बराबर होती हैं एनर्जी, जानिए पूरी डिटेल्स
अजमेर में भारी बारिश का कहर: तालाब की पाल टूटी, कॉलोनियों में भरा 10 फीट पानी, गाड़ियां डूबीं, सैकड़ों लोग संकट में
Mobile Number Tips-क्या पसंदीदा पुराना नंबर फिर से चालू करना हैं, जानिए इसकी प्रक्रिया
T20I Tri Series: फखर जमान और अबरार अहमद का धमाल, पाकिस्तान ने यूएई को 31 रन से हराकर किया फाइनल की रेस से बाहर