स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर सम्पन्न हुई तैयारी समीक्षा बैठक
सभी पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
फतेहपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में Saturday को भाजपा द्वारा स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर तैयारी योजना बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री व एमएलसी चुनाव जिला संयोजक उदय लोधी द्वारा किया गया.
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री सन्तविलास शिवहरे ने कहा कि हमारे पास पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों के साथ ही मोर्चों व प्रकोष्ठों के बड़ी संख्या में सेवानिष्ठ कार्यकर्ता हैं जिनके माध्यम से हम व्यवस्थित रूप से स्नातकों का फार्म भरकर जमा करने की जिम्मेदारी निभायेंगे, प्रत्येक शक्ति केंद्र में हमें कम से कम 100फार्म भरने हैं. इन्ही की शक्ति से भाजपा एमएलसी चुनाव जीतने में कामयाब रहेगी.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा उपस्थित जिला संयोजक व विधानसभा संयोजकों के साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता विचारवान उर्जावान व कर्तव्य निष्ठ हैं निश्चित रूप से वह अधिक से अधिक स्नातकों को एम एल सी चुनाव में मतदाता बनायेंगे.
इस अवसर पर पुष्पराज पटेल, सह संयोजक आचार्य कमलेश योगी, विधानसभा अयाह शाह संयोजक प्रवीण सिंह, सदर संयोजक अभिषेक शुक्ला, हुसेनगंज संयोजक आरपी मौर्य, अर्चना त्रिपाठी, अपर्णा सिंह गौतम, कुलदीप भदौरिया, विमलेश पान्डेय, अमित शिवहरे, विजय प्रताप सिंह स्वरूप राज सिंह जूली, अतुल त्रिवेदी, मनोज गांधी, प्रसून तिवारी, सुधांशु श्रीवास्तव, डॉ शिवप्रसाद त्रिपाठी, विनोद पांडेय, संजय हांडा, शिवपूजन तिवारी, साहिल शर्मा, विनोद भारती, राजेश द्विवेदी, अरविंद गुप्ता, सुमित तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, विनोद गौतम, राजू पाल बिलंदा, अवनीश मौर्य सहित मंडल अध्यक्ष, मंडल संयोजक व सहसंयोजक उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा