Next Story
Newszop

आगामी विधानसभा चुनाव कि तैयारी का डीएम ने किया समीक्षा

Send Push

नालंदा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुंदन कुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी नालंदा एवं भारत सोनी पुलिस अधीक्षक नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर कर्मियों के इलेक्शन सोफ्टवेयर में डाटा इट्री अद्यतन करने के लिए आइओ एवं स्थापना उपसमाहर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।

डीएम ने बताया कि जिलेभर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2765 / भवनों की संख्या 1721 है ।निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग यथा शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, आंगनबाड़ी, पंचायती राज,सहकारिता विभाग के पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर आयोग से प्राप्त निदेश का अनुपालन करते हुए ए एम एफ से संबंधित मानकों के अनुरूप युद्ध स्तर पर एक सप्ताह में शत प्रतिशत मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, फर्नीचर ,सेड, बिजली ,रैंप ,साइनेज क्रियाशील करेंगे साथ ही संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्य प्रगति का लगातार मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया है।

इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि डिस्पैच सेंटर एवं स्ट्रांग रूम की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था, रूट मरम्मती एवं अन्य व्यवस्था के लिए स्थलीय निरीक्षण हर हाल में पूरा करने का। आदेश जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल का लोकेशन लिस्ट यथाशीघ्र भेजना सुनिश्चित करेंगे , साथ ही परिवहन आदि का आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं शस्त्र की दुकानों का सत्यापन, कारतूस सत्यापन ,मतदान केन्द्रों की जांच कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया गया है ।

साथ ही निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 126/135/129 बीएनएसएस के अंतर्गत बंध पत्र भरकर एवं सीसीए एन एस ए आदि के अंतर्गत प्रस्तुत प्रस्ताव भेजने का प्रस्ताव जारी किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Loving Newspoint? Download the app now