– 15 दिनों से बलदेव नगर में नहीं आ रही पानी की सप्लाई
गुरुग्राम, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानी की किल्लत से शनिवार को बलदेव नगर के लोग भड़क उठे और पटौदी रोड पर जाम लगाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों का कहना है कि पहले पानी आता था तो गंदा आता था अब 15 दिनों से पानी पूरी तरह से बंद है। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर जाम खुलवा दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय पार्षद जोकि महिला है उनकी पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है। शर्मिला, राजबाला, रामबीर आदि का कहना है कि पहले जो पानी आ रहा था उसका टीडीएस स्तर इतना अधिक था वह खाना बनाने और पीने यहां तक स्नान करने के योग्य भी नहीं था। पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई बिल्कुल ठप पड़ी हुई है।
लोगों ने कहा कि पार्षद को भी कई बार शिकायत दी, लेकिन पार्षद ने उनकी समस्या पर गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि कई बार जीएमडीए को भी शिकायत दे चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। निजी टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है जोकि काफी महंगा पड़ता है। लोगों का आरोप है कि आज सुबह भी पार्षद के पास गए लेकिन ठोस आश्वासन नहीं मिला जिससे नाराज होकर सड़क पर जाम लगाना पड़ा। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे, जिन्होंने पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की। पटौदी रोड पर दो घंटों तक जाम लगा रहा। जाम के कारण वाहन चालक परेशान रहे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और जाम खुलवाकर यातायात को सुचारू किया।
(Udaipur Kiran)
You may also like
Election Commission Strict On Rahul Gandhi: 'सात दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें…तीसरा रास्ता नहीं', राहुल गांधी पर चुनाव आयोग के तेवर सख्त
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट को गौरˈ से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि
राजद के भितरघातियों को सिखाया जाएगा
परवाहा में विशेष ग्राम सभा में किसानों को मिली पीएम-कुसुम योजना की जानकारी
फरीदाबाद: झूठे रेप केस से परेशान युवक की मौत, पांच के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज