शिमला, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। विधानसभा में मंगलवार को सत्र की 12वीं और आखिरी बैठक होगी। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे आरंभ होगी, जिसमें प्रश्नकाल, शून्यकाल और अन्य विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। आज के सदन में चार विधेयक पारित किए जाने प्रस्तावित हैं। इनमें से दो विधेयक मुख्यमंत्री की ओर से पेश किए जाएंगे। इसके अलावा राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी एक-एक विधेयक सदन में लाकर पारित कराएंगे।
नियम 324 के तहत विधायक दीप राज, इंद्र दत्त लखनपाल, अजय सोलंकी और बिक्रम सिंह अपने-अपने प्रस्ताव सदन में उठाएंगे। वहीं, नियम 130 के तहत विधायक केवल सिंह पठानिया, बिक्रम सिंह और सतपाल सिंह सत्ती अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।
प्रश्नकाल में आज कई अहम मुद्दों पर सवाल उठेंगे। इनमें सरकारी विभागों में रिक्त पदों व नौकरियों की स्थिति, आयुष्मान प्रमाण पत्र व हिमकेयर योजना, मंत्रियों और अधिकारियों के विदेश प्रवास, मुख्यमंत्री के सलाहकारों की नियुक्तियां, कृषि सहकारी समितियों की स्थिति और पेखुवाला सोलर पावर प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में पर्ची बनाने के लिए वसूले जा रहे शुल्क, मंदिर न्यासों से आर्थिक मदद, वन मित्रों की नियुक्ति, प्राकृतिक आपदा और धारा 118 से जुड़े सवाल भी सदन में गूंजेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
Shukrawar upay: शुक्रवार को किया गया ये उपाय आपको बना देगा धनवान; मां लक्ष्मी बरसाएगी अपनी कृपा
पैर` की नस` चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव
इस वर्ष अगस्त में आधार धारकों ने 221 करोड़ से अधिक ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन किए
राहुल गांधी की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नजर, हताश और निराश हो चुके हैं : मंहत राजू दास
अगर चाबी लगी` कार चोरी हो जाए तो मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानिए क्या हैं नियम