राजगढ़, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . अघोषित बिजली कटौती नाराज किसानों ने Saturday देर शाम ब्यावरा-कालीपीठ रोड स्थित ग्राम चाठा ग्रिड के समीप चक्काजाम कर दिया, जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पर पहुंचे बिजली अफसरों के आश्वासन पर ग्रामीण माने और चक्काजाम खत्म किया.
जानकारी के अनुसार सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नही मिलने से चाठा, चमारी, मोया, बंजारी, खांकरा सहित अन्य गांव के लोग ब्यावरा-कालीपीठ रोड स्थित ग्राम चाठा ग्रिड के समीप एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया, जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. किसानों का आरोप है कि सिंचाई के लिए दस घंटे बिजली देने का नियम है, लेकिन दिन में दो घंटे बिजली मिल रही है, जिससे सिंचाई नही हो पा रही है. ऐसी स्थिति में फसलें खराब हो रही है, वहीं शिकायत पर बिजली कंपनी के द्वारा ओवरलोड की बात कही जा रही है. जाम लगने की खबर लगते ही देहात ब्यावरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीण बिजली कंपनी के अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे. इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने नियमानुसार बिजली देने का आश्वासन दिया. इस पर ग्रामीण माने और चक्काजाम खत्म किया.
एक सप्ताह पहले ब्यावरा-सुठालिया रोड स्थित सिलपटी ग्रिड पर भी बिजली कटौती से परेशान किसान चक्काजाम कर चुके है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

अलकायदा इंडियन चीफ आसिम उमर के जिहादी भाषण, यूपी में बड़ी आतंकी प्लानिंग में था बिलाल, ATS से उगल रहा सारे राज

हमारा लक्ष्य भारत को दुनिया का सबसे सस्टेनेबल इंटेलिजेंस हब बनाना है: गौतम अदाणी

विश्व कप 2025 जीत के बाद महिला क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू में भारी उछाल, पढ़ें बड़ी खबर

VIDEO: Jacob Duffy ने पकड़ा Shamar Springer का हैरतअंगेज कैच, देखने लायक था Romario Shepherd का रिएक्शन

सास-ससुर सेˈ दिन-रात झगड़ती थी बहूएं गांव वालों ने उठाया ऐसा कदम अब दिन-रात करती है सेवा﹒




