बिलासपुर 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के युवाओं में फिटनेस और खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ की शुरुआत होने जा रही है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ मिशन और ‘विकसित भारत’ के विज़न को आगे बढ़ाएगी। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू इस महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार 29 अगस्त को बिलासपुर के स्वर्गीय बी.आर. यादव अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, बहतराई में सुबह 7:30 बजे तथा मुंगेली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे करेंगे। पंजीयन 29 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक आयोजन स्थल पर होगा। प्रतियोगिता 21 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक ग्राम, ब्लॉक और संसदीय क्षेत्र स्तर पर रखी गई है।
फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, हॉकी, कुश्ती, बैडमिंटन, क्रिकेट, मलखंब आदि खेल इसमें शामिल होंगे। महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं होंगी। यह एक ओपन प्रतियोगिता होगी, जिसमें हर गांव और गली के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। इस आयोजन के जरिये नमो फिट इंडिया लीडर का चयन होगा तथा खेल को बढ़ावा देने वाले युवाओं को पहचान होगी। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप, नकद पुरस्कार, खेल सामग्री और कोचिंग की सुविधा मिलेगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने आज इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह महोत्सव सिर्फ खेलों का आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की राह दिखाने वाला एक महाअभियान है। स्वस्थ और ऊर्जावान युवा ही विकसित भारत की नींव हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश`
Samsung Galaxy S24 FE पर 42% की भारी छूट, Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले खरीदने का शानदार मौका
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति`
लंदन में मां और दामाद के रिश्ते ने तोड़ी बेटी की खुशियां
रायसेन से लापता निकिता लोधी पंजाब में मिली, बॉयफ्रेंड से कर चुकी है शादी… 10 दिन से ढूंढ रहे थे घर वाले