– पश्चिम क्षेत्र कंपनी में सबसे ज्यादा इंदौर जिले के उपभोक्ता लाभान्वित
इन्दौर, 18 अप्रैल . मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली अटल गृह ज्योति योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर रही हैं. पिछले एक बिल माह के दौरान मालवा निमाड़ में 31.82 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है. इन उपभोक्ताओं प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रुपये यूनिट की दर से प्रदान की गई है. इन उपभोक्ताओं को मप्र शासन की ओर से एक माह के दौरान कुल 147 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई है. पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 4.65 लाख बिजली उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं.
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान के बाद फीडबैंक भी नियमित रूप से लिया जाता हैं.
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा तीस दिन के दौरान 150 यूनिट व प्रतिदिन औसत पांच यूनिट की खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को प्राथमिकता से इस योजना की पात्रतानुसार लाभान्वित किया जा रहा है. बीते एक बिल माह में माह कंपनी क्षेत्र में 31 लाख 82 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए है. इंदौर जिले 4.65 लाख उपभोक्ता बीते एक माह के दौरान गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए है. इंदौर जिले के इन पात्र उपभोक्ताओं को करीब 18 करोड़ की सब्सिडी प्रदान की गई हैं. धार जिले में करीब 3 लाख, उज्जैन जिले में 2.96 लाख, खऱगोन जिले में 2.74 लाख उपभोक्ता योजना से लाभान्वित हुए है. इसी तरह रतलाम जिले में 2.45 लाख, देवास जिले में 2.17 लाख, मंदसौर जिले में 2.28 लाख, खंडवा 2 लाख, बड़वानी जिले में 1.99 लाख, झाबुआ जिले में पौने 2 लाख के करीब उपभोक्ताओं को सौ यूनिट तक बिजली का बिल 100 रुपये तक प्रदान कर सब्सिडी का लाभ दिया गया हैं. अन्य जिलों में भी 90 हजार से लेकर 1.35 लाख घरेलू उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं.
प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि योजना के तहत प्रतिदिन अधिकतम 5 यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ता पात्रता में आते है. प्रतिदिन औसत पांच यूनिट से ज्यादा बिजली उपयोग करने वालों को माह विशेष में सब्सिडी नहीं मिलती हैं.
तोमर
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा : आतंक का मंज़र, आंखों में दहशत, साहिबगंज पहुंचे पीड़ित परिवार
केएल राहुल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
महागठबंधन में गांठ ही गांठ, आईसीयू में तेजस्वी की राजनीति : नीरज कुमार
विदेशी निवेशकों ने इस सप्ताह भारतीय इक्विटी में किया 8,500 करोड़ का निवेश
टिहरी : कनक लता ने हाईस्कूल में 495 अंक प्राप्त कर प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान