शाहजहांपुर, 06 मई . थाना मदनापुर क्षेत्र के एक गांव में विवाह समारोह के दौरान दुल्हन की नाबालिग चचेरी बहन के साथ अज्ञात शख्श ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. सूचना पर पुलिस अधीक्षक गांव पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली.
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार की बताया कि मदनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती देर रात विवाह समारोह में शामिल एक छह बर्षीय नाबालिग के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़ित किशोरी को राजकीय मेडकिल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि बड़े भाई की बेटी की शादी थी. डीजे बज रहा था और लोग नाच गा रहे थे. इसी दौरान उनकी छह साल की बेटी गायब हो गई. घटना की जानकारी तब हुई जब रात करीब ग्यारह बजे बच्ची रोती हुई घर पहुंची. रात में ही वो लोग बेटी की लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित की पहचान नही हो सकी है. आरोपित की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमो को लगाया गया है.
—————
/ अमित कुमार शर्मा
You may also like
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी बोले, 'मॉक ड्रिल जरूरी'
टी20 मुंबई लीग: म्हात्रे, रघुवंशी, कोटियन समेत 280 खिलाड़ियों की नीलामी 7 मई को होगी
हरियाणा : शहीद अमित सांगवान का अंतिम संस्कार, बहन ने दी मुखाग्नि
पीएम मोदी ने एंथनी अल्बानीज से की बात, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जताई सहमति
एआई पर 76 प्रतिशत भारतीयों को भरोसा, वैश्विक औसत 46 प्रतिशत से काफी अधिक : रिपोर्ट