लंदन, 29 अप्रैल . चीन के दिग्गज स्नूकर खिलाड़ी डिंग जुन्हुई सोमवार को स्नूकर वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गए. उन्हें गत चैम्पियन बेल्जियम के लुका ब्रेसेल ने 13-4 के बड़े अंतर से हराया. वहीं, उनके हमवतन और युवा खिलाड़ी सि जियाहुई ने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
डिंग जुन्हुई का सपना फिर अधूरा
38 वर्षीय डिंग पहले ही सोमवार के फाइनल सत्र से पहले लगभग हार के करीब थे. वह ब्रेसेल से 12-4 से पीछे चल रहे थे. सोमवार को ब्रेसेल ने महज 15 मिनट में 71 अंकों की ब्रेक लगाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब वह क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जुड ट्रंप से भिड़ेंगे. डिंग, जिनके नाम 15 रैंकिंग खिताब हैं, अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत सके हैं. इस साल उन्होंने जर्मनी के जाक सुरेटी को 10-7 से हराकर पांच साल में पहली बार टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई थी.
सि जियाहुई ने फिर दिखाया दम
दूसरी ओर, 22 वर्षीय सि जियाहुई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन के बेन वूलास्टन को 13-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. वर्ल्ड नंबर-13 सि अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सात बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के रॉनी ओ’सुलिवन से भिड़ेंगे. ओ’सुलिवन ने चीन के पांग जूनशू को 13-4 से हराया.
—————
दुबे
You may also like
जीवनभर आपके घर रहेगी मां 'लक्ष्मी', बस घर में करें ये 10 बदलाव, झमाझम बरसेगा पैसा ⤙
यूपी में एक और सास ने कर दिया कांड, 9 मई को होनी थी बेटी की शादी उससे पहले ही दामाद संग रचा लिया ब्याह..
Pahalgam Attack: शशी थरूर का बड़ा बयान, पहलगाम आतंकवादी हमले पर जवाबी कार्रवाई का इंतजार, जवाबदेही बाद में होती रहेगी....
गंगाजल विवाद में निलंबित हुए ज्ञानदेव आहूजा की फिर बढ़ी मुश्किलें, जानिए अब किस विवाद में फंसे पूर्व विधायक ?
साल में एक बार करें इस चीज का सेवन, जिन्दगी भर नहीं आएगा हार्ट अटैक