नई दिल्ली, 14 अप्रैल . सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की प्रमुख नीतिगत दर के अनुरूप रेपो रेट से जुड़ी उधारी की दर में 0.25 फीसदी की कटौती की घोषणा की है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि बैंक की रेपो से जुड़ी लोन दर (आरएलएलआर) अब 9.05 फीसदी से घटाकर 8.80 फीसदी कर दी गई है. बैंक ने कहा कि इस कटौती से घर, कार, शिक्षा, सोना और अन्य सभी खुदरा ऋण उत्पादों का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को लाभ होगा.
बीओएम ने कहा कि लोन की नई ब्याज दरें कर्ज को और ज्यादा किफायती बना देंगी और इससे ग्राहकों के वित्तीय लाभ को बढ़ाएंगी. बैंक ने दावा किया कि बैंक की होम लोन दरें 7.85 फीसदी प्रति वर्ष से शुरू होगी, जबकि कार लोन की दर 8.20 फीसदी प्रति वर्ष होगी, जो बैंकिंग उद्योग में सबसे कम है.
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते बुधवार को लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी. आरबीआई के इस फैसले के बाद रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटकर 6.00 फीसदी हो गया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद से अभी तक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई बैंकों ने लोन की ब्याज दरें घटा दी हैं.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन करने की प्रथा क्यों है? 99% लोग नहीं जानते इसकी वजह ∘∘
फरिश्ता बनकर आएंगे मंगलदेव, चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत. खत्म होगा दुख, मिलेगा ढेर सारा धन ∘∘
चाणक्य की विवाह संबंधी शिक्षाएँ: सफल विवाह के लिए महत्वपूर्ण बातें
'मेरी बीवी और मेरा रोज झगड़ा होता है, इस समस्या का क्या हल है?' संत ने बताया उपाय ∘∘
बडी उम्र की लडकी के साथ शादी करने से होते है ये 7 फायदे. जान लो वरना बाद में पछताएंगे। ∘∘