मुंबई, 19 अप्रैल . विले पार्ले में जैन मंदिर तोड़े जाने के विरोध में शनिवार को जैन समाज ने अहिंसक रैली निकालकर मुंबई नगर निगम का विरोध किया. इस रैली में मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, स्थानीय भाजपा विधायक पराग अलवणी और जैन संत उपस्थित थे. जैन समाज ने उसी जगह पर फिर से जैन मंदिर बनाए जाने और जैन मंदिर को तोडऩे वाले मुंबई नगर निगम के सहायक आयुक्त को तत्काल निलंबित करने की मांग की है.
मंदिर के ट्रस्टी अनिल शाह ने बताया कि कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन मुंबई नगर निगम ने कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार किए बिना बुधवार को ही मंदिर तोड़ दिया. इसलिए मुंबई नगर निगम के उस अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए. साथ ही जैन समाज की भावनाएं जैन मंदिर से जुड़ी हैं, इसलिए उसी जगह पर तत्काल मंदिर का निर्माण करवाया जाना चाहिए. जैन समाज की अहिंसक रैली विलेपार्ले में कांबलीवाड़ी के नेमिनाथ सहकारी आवासीय परिसर में स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन चैतालय मंदिर से शुरु हुई और अंधेरी स्थित मुंबई नगर निगम विभागीय कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया. इस रैली में जैन समाज, भाजपा के साथ सर्वदलीय कार्यकर्ता भी शामिल थे.
—————
यादव
You may also like
फेडे वॉल्वरडे ने 93वें मिनट में किया कमाल, एथलेटिक क्लब पर जीत से रियल मैड्रिड ने जलाई खिताबी उम्मीदें
जीवनभर आपके घर रहेगी मां 'लक्ष्मी', बस घर में करें ये 10 बदलाव, झमाझम बरसेगा पैसा ∘∘
इस मंदिर में होती हैं महिलाओं के स्तन की पूजा और पूरी होती हैं लोगो की सभी मनोकामनाएं ∘∘
हथेली पर 'X' का रहस्य: जानिए कैसे ये निशान बना सकता है आपको करोड़पति या डाल सकता है मुसीबत में ∘∘
इन 4 चीजों को लेकर घर ने निकले थे प्रेमानंद महाराज जी, सिर्फ 11 साल की उम्र में ही माता-पिता को छोड़ बन गए थे संन्यासी' ∘∘