Next Story
Newszop

मप्रः तीसरी नदी जोड़ो परियोजना-ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज के लिए 10 मई को होगा एमओयू

Send Push

– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस भी रहेंगे मौजूद

भोपाल, 6 मई . मध्य प्रदेश शीघ्र ही तीसरी नदी जोड़ो परियोजना के क्रियान्वयन की ओर अग्रसर हो रहा है. यह परियोजना महाराष्ट्र के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी. उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाद महाराष्ट्र के साथ ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के लिए आगामी 10 मई को एमओयू होने जा रहा है. इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी भोपाल में मौजूद रहेंगे.

यह जानकारी मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में मंगलवार देर शाम मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्ग दर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो परियोजना की संकल्पना को क्रियन्वित करने में मध्य प्रदेश देश में अग्रणी रहा है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाद महाराष्ट्र के साथ ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के लिए एमओयू होने जा रहा है. दोनों राज्यों में सिंचाई क्षेत्र के विस्तार और पेयजल उपलब्धता को सुगम बनाने में यह परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इससे गुजरात भी लाभान्वित होगा.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now