मुर्शिदाबाद, 09 मई . जिले के शमशेरगंज में एक टोटो चालक का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, टोटो चालक का नाम डालिम शेख (28) है.
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह प्रातः भ्रमण के लिए निकले स्थानीय लोगों ने फीडर नहर से सटे इलाके में युवक का शव देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय निवासियों डालिम इलाके में काफी लोकप्रिय था. वह शमशेरगंज के मालंचा इलाके का रहने वाला युवक था. वह हमेशा की तरह गुरुवार शाम को घर से निकला था लेकिन देर रात होने के बावजूद वह घर नहीं लौटा. परिवार के सदस्यों ने बार-बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. तब से परिवार के सभी लोग चिंतित थे. सुबह फीडर नहर से सटे इलाके में युवक का शव बरामद हुआ.
प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का मानना है कि टोटो चालक की हत्या कहीं और कर शव यहां फेंक दिया गया है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या किसी पुरानी दुश्मनी के कारण हुई या नहीं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
—————
/ गंगा
You may also like
चार साल के बच्चे ने अपने पिछले जन्म की कहानी सुनाई, माँ हैरान रह गई
फर्रुखाबाद में पत्नी की हत्या: सजने-संवरने का शौक बना जानलेवा
भगवान् शिव करेंगे तांडव इन 5 राशियों के जीवन में भर देंगे खुशिया, खुशियाँ देंगी चौखट पर दस्तक
विवादित विषयों पर आधारित भारतीय फिल्मों की सूची जो बैन हुईं
समायरा कपूर: करिश्मा कपूर की खूबसूरत बेटी जो सबका ध्यान खींच रही हैं