गोरखपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिलाधिकारी दीपक मीणा ने Monday को विकास भवन सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को सुचारू बिजली सुविधा मिलनी चाहिए.
डीएम ने कहा कि पिछले दिनों शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर खराबी और फाल्ट की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि “जनता को परेशानी झेलनी पड़े, यह बर्दाश्त नहीं होगा. विभाग तत्काल प्रभाव से अपनी कार्यशैली में सुधार लाए.”
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो बिजली से संबंधित समस्याओं की निगरानी करेगा और शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेगा. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि फाल्ट की सूचना मिलते ही तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल मरम्मत करे.
डीएम दीपक मीणा ने स्पष्ट किया कि यदि किसी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होता है, तो उसे तत्काल बदलने की कार्रवाई की जाए ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके. उन्होंने विद्युत अधिकारियों से कहा कि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाएं और आमजन की शिकायतों का जवाबदेही के साथ समाधान करें.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता (जेई) और सहायक अभियंता (एई) सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने अंत में कहा कि “प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि गोरखपुर में विद्युत व्यवस्था सुचारू रहे और जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.”
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
वरिष्ठजन का सम्मान ही विकसित भारत का आधार: केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार
नौकरी और पैसे का लालच देकर किशोरियों को बेचते हैं दलाल : सिस्टर नगेसिया
हैंग्जायटी: शराब के बाद की चिंता और उसके लक्षण
मध्य प्रदेश उद्योग जगत के सहयोग से बनेगा देश का अव्वल राज्य: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
दीपावली बोनस नवरात्रि के प्रारंभ से ही लोगों को मिलने लगा : मनीष शुक्ला