बिग बॉस का घर हमेशा से रिश्तों, झगड़ों और मसालेदार गॉसिप का गढ़ रहा है. लेकिन इस बार सीजन 19 में एक ऐसा कनेक्शन सुर्खियां बटोर रहा है, जिसने सबको चौंका दिया है.
बात हो रही है मशहूर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद और सिंगर कुमार सानू की. इनकी पर्सनल लाइफ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.
कुछ हफ्ते पहले बिग बॉस के वीकेंड का वार में कुनिका के बेटे अयान लाल आए थे. उन्होंने अपनी मां के कुमार सानू के साथ जटिल रिश्ते पर चौंकाने वाले राज खोले. उन्होंने कहा, ‘जब मेरी गर्लफ्रेंड्स थीं, तब मेरी मां के भी बॉयफ्रेंड्स थे.’
27 साल की थीं तब हुआ अफेयरअयान के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. कुछ लोग कुनिका का साथ दे रहे हैं, तो कुछ उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं. बता दें, अयान ने सिद्धार्थ कन्नन के एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जो उनके रिश्ते के बारे में जानते हैं, वो काफी टॉक्सिक था. वो देखते थे कि वो घर पर पूरे दिन उनके गाने गाती थीं. वो उन्हें गायक के रूप में वाकई पसंद करती हैं. वो अभी भी उनके गाने गाती हैं. लोग कह रहे हैं कि अफेयर 27 साल तक चला, लेकिन असल में उन्होंने कहा था कि वो 27 साल की थीं, जब यह अफेयर हुआ था.
लिव-इन में भी दिया धोखावहीं, दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए आगे अयान ने कहा कि जब उन्होंने मां कुनिका से कुमार सानू के बारे में पूछा, तो वो बोलीं, ‘वह मेरे जीवन में बहुत अहम इंसान थे. मैं उन्हें एक सोलमेट के रूप में देखती थी और हर किसी को अपने लाइफ में उस तरह का प्यार एक बार अनुभव करना चाहिए. मैं टॉक्सिक थी. बहुत-बहुत टॉक्सिक.’ कुनिका ने बिग बॉस के घर में भी अपने रिलेशन को लेकर बातें की हैं. उन्होंने कहा कि कुमार सानू एक शादीशुदा आदमी थे. वो जब लिव-इन में उनके साथ थे, तब वो अपनी पत्नी से अलग हो चुके थे. उस समय कुनिका शादीशुदा नहीं थीं, वो साथ रह रहे थे, लेकिन फिर उनका एक और लड़की के साथ अफेयर हो गया. इसके बाद कुनिका ने उन्हें छोड़ दिया. उन्होंने फिर उन्होंने धोखा देने की बात स्वीकार की.
You may also like
बतौर क्रिकेटर सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हो : हरमनप्रीत कौर
Government Jobs: रेलवे की इस भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंक के आधार पर होगा चयन
SM Trends: 26 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए किया अप्रोच
राहुल-दिग्विजय सत्ता के भूखे, देश में आग लगाना चाहते हैं : रामेश्वर शर्मा