हरियाणा के हिसार जिले के छोटे से गांव कालजा की स्नेहा बिश्नोई ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में कमाल कर दिखाया। स्नेहा ने 12.50 लाख रुपये की मोटी रकम अपने नाम की। शो के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से अपने दिल का दर्द साझा किया और बताया कि उनके परिवार पर 15 लाख रुपये का भारी-भरकम कर्ज है। यह कर्ज उनके लिए एक बड़ा बोझ बन चुका है, और वह हमेशा सोचती रहती थीं कि इसे कैसे उतारा जाए। स्नेहा की इस जीत ने न सिर्फ उनके परिवार को राहत दी, बल्कि पूरे बिश्नोई समाज का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
KBC में स्नेहा की भावुक कहानीKBC के ‘यूथ वीक’ के आखिरी दिन स्नेहा खास कैटेगरी में चुनी गई थीं। 10 कंटेस्टेंट्स के बीच अपनी जगह बनाकर उन्होंने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीता। इस जीत के बाद स्नेहा की आंखें छलक पड़ीं और वह रोने लगीं। उनकी भावुकता देखकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें टिशू पेपर थमाया और हौसला बढ़ाया। स्नेहा ने बताया कि उनकी फसलें खराब होने की वजह से परिवार पर कर्ज का बोझ बढ़ता गया। रोजमर्रा के खर्चे पूरे करना भी मुश्किल हो गया था। शो में उनके घर और परिवार की स्थिति को भी दिखाया गया, जिसने दर्शकों का दिल छू लिया। स्नेहा ने कहा, “कर्ज धीरे-धीरे बढ़कर 15 लाख तक पहुंच गया। जब कोई पैसे मांगने आता था, तो गुस्सा भी आता था। मैं सोचती थी कि इन मुश्किलों से कैसे बाहर निकलूं।”
बिश्नोई समाज ने दी बधाईस्नेहा की इस उपलब्धि पर बिश्नोई समाज ने उन्हें जमकर सराहा। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। लोग लिख रहे हैं, “बिश्नोई समाज की होनहार बेटी ने हमारा नाम रोशन किया।” स्नेहा की तस्वीरों के साथ उनकी जीत को कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। स्नेहा ने अपने माता-पिता से वादा किया, “मम्मी-पापा, चाहे थोड़ा वक्त लगे, लेकिन मैं सब ठीक कर दूंगी।” उनकी इस हिम्मत और जज्बे ने हर किसी का दिल जीत लिया।
कर्ज चुकाने का सपना12.50 लाख रुपये की जीत के साथ स्नेहा अब अपने पिता का आधे से ज्यादा कर्ज चुका पाएंगी। स्नेहा हिसार के फैमिली कोर्ट में क्लर्क के तौर पर काम करती हैं। उनकी नौकरी को लगे अभी 6 महीने ही हुए हैं। उनके पिता श्रवण कुमार बिश्नोई भी KBC के मंच पर स्नेहा का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। शो में अमिताभ बच्चन ने स्नेहा से उनकी नौकरी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह 5-6 महीने पहले ही नौकरी पर लगी हैं। वहीं, अमिताभ ने स्नेहा के पिता से बात की और उनकी बेटी की तारीफ की। उन्होंने कहा, “आपकी बेटी बहुत प्रतिभावान है।” जब अमिताभ ने श्रवण से उनके काम के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह खेती करते हैं और खेतों में गेहूं और बाजरा बोया है।
You may also like
Asia Cup 2025: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, हसरंगा की वापसी, तस्कीन बाहर
श्रीराम फाइनेंस के चार्ट पर लगातार पांच बुलिश कैंडल, स्टॉक में आया तेज़ी दिखाने का दम, इस टारगेट के लिए स्टॉक खरीदें
क्या है 'सैयारा' की खासियत? निर्देशक हंसल मेहता ने की फिल्म की जमकर तारीफ!
पाकिस्तान से क्रिकेट मैच पर भड़के आदित्य ठाकरे, बोले-क्या बीसीसीआई को जरा भी शर्म नहीं आती?
बदलाव की पटरियां, रेलवे के पुनर्जागरण मुहाने पर खड़ा पूर्वोत्तर