Next Story
Newszop

क्या भारत POK पर करेगा हमला? क्या कहते हैं ग्रह नक्षत्र और वायरल भविष्यवाणी

Send Push

image

Pok prediction astrology: सभी के मन में यह सवाल है कि पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में कब तक विलय होगा? इसके उत्तर में कई लोग ज्योतिष की भविष्याणी को देखते हैं तो कई लोग भारत की कूटनीति और रणनीति का विश्लेषण कर रहे हैं। भारत सरकार कई बार पाकिस्तान से पीओके खाली करने का बोल चुकी है। उरी और बालाकोट एयर स्ट्राइक से भारत ने अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिए हैं। ALSO READ:


पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का कुल क्षेत्रफल:

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का कुल क्षेत्रफल करीब 13 हजार वर्ग किलोमीटर है। पीओके की सीमा पश्चिम में पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनवाला से, उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान के वखन कॉरिडोर, उत्तर में चीन के जिंगजियांग ऑटोनॉमस रीजन और पूर्व में जम्मू-कश्मीर और चीन से मिलती है। पीओके को प्रशासनिक तौर पर 2 हिस्सों- आजाद कश्मीर और गिलगिट-बाल्टिस्तान में बांटा गया है। गिलगिट व बाल्टिस्तान को पहले पाकिस्तान में नॉर्दर्न एरिया कहा जाता था और इसका प्रशासन संघीय सरकार के तहत एक मंत्रालय चलाता था। लेकिन 2009 में पाकिस्तान की संघीय सरकार ने यहां एक स्वायत्त प्रांतीय व्यवस्था कायम कर दी जिसके तहत मुख्यमंत्री सरकार चलाता है। पीओके के क्षेत्रफल को विस्तार से समझने के लिए आगे क्लिक करें।

भारत और पाकिस्तान की कुंडली में से भारत की कुंडली बलशाली है:

पाकिस्तान: मेष लग्न की कुंडली में पाकिस्तान की कुंडली में इस वक्त शुक्र मार्केश अवस्था में चल रहा है। उसकी महादशा चल रही है। इससे उसकी आर्थिक स्थित खराब हो चली है। उसमें बुध की अंतरदशा चल रही है। बुध जो स्वयं चंद्रमा की राशि में शुक्र, शनि के साथ फंसा हुआ है। इसके चलते पाकिस्तान के बुरे दिन चल रहे हैं।

भारत: भारत की आजादी की कुंडली वृषभ लग्न की है और लग्न में ही राहु बैठा है। वर्तमान में राहु और गुरु दोनों 12वें स्थान में साथ साथ गोचर कर रहे हैं। गुरु 12वें स्थान से भारत की कुंडली के चतुर्थ स्थान को देख रहा है। शनि भी कुंभ राशि में बैठकर चतुर्थ भाव को विस्तार दे रहा है। ऐसे में जब राहु मेष राशि को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेगा उसी वक्त संधिकाल में यानी कि 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच में ऐसा माहौल बन सकता जबकि POK पर भारत की कोई बड़ी कार्रवाई होगा।ALSO READ:

वर्ष 2025 में ग्रहों का अशुभ योचर:

शनि की मीन में गोचर: शनि 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में प्रवेश करने वाला था तब यह आशंका जताई जा रही थी कि कोई बड़ा भूकंप और युद्ध होने वाला है। वर्तमान में भूकंप तो कई आए जिसमें बड़े की बात करें तो 7.7 तीव्रता का भूकंप म्यांमार में आया था। इसके बाद पहलगाम आतंकवादी हमले के भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है।

बृहस्पति की अतिचारी गति: ज्योतिष के अनुसार अब 14 मई 2025 से गुरु के अतिचारी होने से बड़े पैमाने पर जलवायु परिवर्तन के चलते धरती के मौसम और तापमान में बदलाव हो जाएगा। लोगों की मानसिक स्थिति गड़बड़ा जाएगी। इसी के साथ ही महायुद्ध का बिगुल बज जाएगा।

राहु का कुंभ में बलशाली गोचर: राहु ने वर्ष 30 अक्टूबर 2023 में मीन राशि में प्रवेश किया था तभी से देश और दुनिया में युद्ध के हालात बढ़ गए थे। रशिया और यूक्रेन युद्ध के साथ ही हमास और इजराइल का भयानक युद्ध प्रारंभ हुआ था। 18 मई 2025 को राहु ग्रह बृहस्पति की राशि मीन से निकलकर कुंभ में प्रवेश करेगा। कुंभ में राहु के जाने से देश दुनिया में राजनीतिक हलचल और तेज हो जाएगी। कोरोना वायरस की तरह किसी नई महामारी के आने की संभावना है। टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो जाएगी जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। लोग अंतरिक्ष में जाने की योजना बनाएंगे।ALSO READ:

सात ग्रहों का एक ही सीध में आना:
इसे ज्योतिष में युति कहते हैं। मीन राशि में ग्रहों का कुंभ चल रहा है जो कि देश और दुनिया में तबाही मचा रहा है। यह स्थिति अभी एक वर्ष तक और चलेगी।

मई 2027 से लेकर जुलाई 2028 तक गुरु की चतुर्थ भाव में गति के चलते भारत की सीमाओं में बड़े पैमाने पर बदलाव होंगे और पाकिस्तान नाम का देश धरती पर नहीं रहेगा।

क्या कहते हैं POK के बारे में ज्योतिष?

ज्योतिष के अनुसार पाकिस्तान के पांच टूकड़े होंगे। पहला बांग्लादेश हो चुका है। दूसरा सिंध, तीसरा बलोच और चौथा पख्तून, पांचवां पीओके अलग होने के लिए तैयार बैठा है। कई ज्योतिषियों के अनुसार पाकिस्तान की कुंडली और भारत की कुंडली का विश्लेषण करने के बाद और वर्तमान ग्रह गोचर के अनुसार बताया जा रहा है कि वर्ष 2026 तक पीओके का भारत में विलय होने की 99 प्रतिशत संभावना है।

भारत की कुंडली और मोदी की कुंडली में मंगल के शक्तिशाली योग के चलते भारत पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है। न्यूज 18 पर खास कार्यक्रम में ज्योतिष नीति शर्मा के अनुसार POK का भारत में विलय होने की संभावना प्रबल है। ज्योतिष पवन सिन्हा का भी यही मानना है। संत बेत्रा अशोक भी इस संबंध में पहले ही भविष्यवाणी कर चुके हैं कि 6 माह के अंदर पीओके पर भारत कोई बड़ी कार्रवाई करेगा।ALSO READ:

प्रसिद्ध वैदिक ज्योतिषी रुद्र करण प्रताप ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के भारत में विलय के बारे में अपनी भविष्यवाणियां साझा की हैं। रुद्र, जिनके X पर लगभग 60 हज़ार फ़ॉलोअर्स हैं, का अनुमान है कि अप्रैल 2025 से सितंबर 2026 के बीच POK का भारत में विलय हो सकता है। रुद्र ने लिखा,"ज्योतिषीय दृष्टि से, प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में अपनी मंगल महादशा से गुजर रहे हैं। ऐसा अनुमान है कि इस अवधि के दौरान भूमि से संबंधित मामले महत्वपूर्ण होंगे। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को अप्रैल 2025 से सितंबर 2026 के बीच भारत में शामिल किया जा सकता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

Loving Newspoint? Download the app now