Next Story
Newszop

धोनी के आउट होने पर वायरल हुई मिस्ट्री गर्ल के दीवाने हुए लोग, 5G की स्पीड से बढ़ रहे फॉलोवर्स, अंदाज है कातिलाना

Send Push
आईपीएल मैच में हर साल कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। कई रिकोर्ड्स बनते हैं तो कुछ टूटते भी हैं। इतना ही नहीं, ग्लैमर भी खूब देखने को मिलता है। मैच के दौरान कोई वायरल हो जाए तो लोग टीम का जीतना और हारना भूलकर वायरल शख्स पर ही फोकस करने लगते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के बाद भी ऐसा ही हुआ। 30 मार्च को हुए मैच को 4 दिन बीत गए हैं लेकिन वायरल मिस्ट्री गर्ल का खुमार लोगों के सिर से उतरा नहीं है।

दरअसल धोनी के आउट होने पर एक लड़की का गुस्से वाला रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया था, जिसका वीडियो वायरल होते ही यह लड़की इंटरनेट पर छा गई। खास बात है कि मैच से पहले हसीना के फॉलोवर्स एक हजार से कम थे और अब 200K से भी ज्यादा हो गए हैं। अब इस लड़की के बारे में हर कोई जानना चाहता है।


आपको बता दें, वायरल मिस्ट्री गर्ल का नाम आर्याप्रिया भुयान है। जो, ना सिर्फ बेहद खूबसूरत दिखती हैं बल्कि उनका स्टाइल किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। जिसका सबूत उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिला है।(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @aaryapriyaa)
वाइट मिडी ड्रेस में लगीं हसीन image

गुस्से वाला रिएक्शन देकर सुर्खियों में आईं आर्याप्रिया भुयान काफी स्टाइलिश हैं। इस लुक में उन्होंने उन्होंने ऑफ शोल्डर वाइट मिडी ड्रेस पहनी है। जिसका पोर्शन बॉडी फिटेड है तो लोअर को फ्लेयर डिटेल देकर बटन से क्लोज किया है। हसीना ने स्मॉल पेंडेट के साथ चेन और हुप्स इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया है। जबकि मिनिमल मेकअप में खुले हुए बाल खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।


स्टाइल में दिखता है एलिगेंस image

हसीना के अट्रैक्टिव लुक में एलिगेंस भी खूब देखने को मिलता है। उन्होंने फुल स्लीव्स में डिजाइन वाइट टॉप को फुल लेंथ स्कर्ट के साथ स्टाइल किया है। स्कर्ट की हेमलाइन, स्कर्ट का वेस्ट और अटायर की सिल्हूट आर्याप्रिया की कर्व बॉडी को कॉम्लिमेंट कर रही है। जबकि पिंक लिप्सटिक के साथ मिनिमल मेकअप नेचरल ब्यूटी को दिखा रहा है।


आर्याप्रिया भुयान का वायरल रिएक्शन​

ट्यूब टॉप के साथ मैचिंग पैंट image

यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आर्याप्रिया भुयान का स्टाइल उन्हें सबसे अलग दिखाता है। उन्होंने वाइट पिंक ट्यूब टॉप को गाजरी कलर के पैंट के साथ स्टाइल किया है। लाइट एंड डार्क कलर का कॉम्बिनेशन लुक को परफेक्ट बना रहा है। वहीं उन्होंने हमेशा की तरह स्मॉल पेंडेंट के साथ चेन और हुप्स इयररिंग्स पहने हैं।


सिंपल अटायर में भी लगती हैं स्टाइलिश image

खास बात है कि आर्याप्रिया भुयान बिना किसी तामझाम, सिंपल अटायर में भी अट्रैक्टिव लगती हैं। अब चाहें, येलो कलर का प्रिटेंड टॉप पहना हो या स्ट्रीप्स पैटर्न वाली स्लीव्स में डिजाइन कोई ड्रेस हो। दोनों ही लुक में हसीना की सादगी और एलिगेंस ध्यान खींच रहा है। उनके चेहरे का नूर हर किसी को दीवाना बना देता है।

Loving Newspoint? Download the app now